अशुद्ध बिलिंग का लंबित केस देख डीएम ने बिजली विभाग के परतावल, घुघली व निचलौल एसडीओ को दी कठोर चेतावनी
-कलक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की मासिक समीक्षा कर रहे थे डीएम, नव सृजित निकायों में शहरी फीडर का कार्य शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी अनुनय झा ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान बीस फीसदी से अधिक बिल सुधार का मामला देख नाराजगी जताई। परतावल, घुघली व निचलौल के एसडीओ को कठोर चेतावनी दिया। नव सृजित निकायों में शहरी फीडर के कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने का फरमान जारी किया।
विद्युत विभाग की मासिक समीक्षा में डीएम अनुनय झा ने सबसे पहले ओटीएस योजना के तहत बिल भुगतान की जानकारी ली। एसडीओ लेवल पर न्यूनतम 15 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन और बिल भुगतान 12 प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अशुद्ध बिलिंग की समीक्षा के दौरान 20 प्रतिशत से अधिक मामलों के लंबित देख डीएम ने असंतोष जताया। एसडीओ परतावल, एसडीओ घुघली और एसडीओ निचलौल को कठोर चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही अधीक्षण अभियंता को समुचित पर्यवेक्षण के लिए सचेत किया। जिलाधिकारी ने बिल सुधार के कार्य को तेज करने का निर्देश दिया और अधीक्षण अभियंता को नियमित पर्यवेक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारण अधीक्षण अभियंता स्तर से किया जाए। जिलाधिकारी ने नवसृजित निकायों में शहरी फीडर का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि विद्युत राजस्व को बढ़ाएं और अशुद्ध बिल के शुद्धिकरण कार्य को तेज करें। उन्होंने बड़े उपभोक्ताओं के बिल कलेक्शन को शत–प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में अधीक्षण अभियंता वाई.पी. सिंह के अलावा सभी एक्सईएन और एसडीओ उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची